107 Shivling installed by Lord Rama in Papanasham temple पापनाशम मंदिर में भगवान राम द्वारा स्थापित किये गए १०७ शिवलिंग

पापनाशम मंदिर में भगवान राम द्वारा स्थापित किये गए १०७ शिवलिंग ...




तमिलनाडु के तंजौर जिले में स्थित श्री पापनाशम मंदिर में भगवान राम द्वारा स्थापित किये गए १०७ शिवलिंग और श्री हनुमान जी द्वारा स्थापित एक शिवलिंग सहित कुल १०८ ऐतिहासिक शिवलिंग हैं..ये शिवलिंग अतिप्राचीन हैं और भगवान राम के कार्यकाल के हैं..!

 मान्यता है कि इन शिवलिंगों की स्थापना भगवान राम द्वारा दैत्यराज रावण के वध से दोषमुक्त होने के लिए किया गया था.

 क्योंकि रावण एक ब्राह्मण था इसलिए उसके वध से ब्रम्हहत्या का दोष लग सकता था. 

फिर भगवान राम और सीता मैय्या सब अयोध्या आ गये और रामराज्य की शुरुवात हुई..

उसी दिन से दिवाली का त्योहार भी बडी धूमधाम से लोग मनाने लगे. 

क्यु की उन सभी के चहिते राजा भगवान राम के आगमन अयोध्या नगरी में हुआ था..!!

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

107 Shivling installed by Lord Rama in Papanasham temple


Sri Papanasham temple located in Tanjore district of Tamil Nadu has total 108 historical Shivling including 107 Shivling installed by Lord Rama and one Shivling established by Sri Hanuman ji. These Shivling are very ancient and are the tenure of Lord Rama.

It is believed that these Shivlings were established by Lord Rama to get rid of the demon king Ravana.

Because Ravana was a brahmin, his killing could have resulted in the guilt of brahmhatya.


 Then Lord Ram and Sita Maiya all came to Ayodhya and Ramrajya started.


 From that day onwards, people started celebrating the festival of Diwali with great pomp.


 Because the arrival of Lord Rama, the favorite of all of them, took place in the city of Ayodhya..!!


https://historyallroyal.blogspot.com

टिप्पण्या

लोकप्रिय पोस्ट

#Chatrapati_Sarfoji_raje_bhosale #छत्रपती_सरफोजी_राजे_भोसले_दुसरे ( #सर्फोजीराजे_व्दितीय )

May 12, 1666 Chhatrapati Shivaji's historic visit to Agra १२ मे १६६६ छत्रपती शिवरायांची ऐतिहासिक आग्रा भेट