107 Shivling installed by Lord Rama in Papanasham temple पापनाशम मंदिर में भगवान राम द्वारा स्थापित किये गए १०७ शिवलिंग
★ पापनाशम मंदिर में भगवान राम द्वारा स्थापित किये गए १०७ शिवलिंग ...
तमिलनाडु के तंजौर जिले में स्थित श्री पापनाशम मंदिर में भगवान राम द्वारा स्थापित किये गए १०७ शिवलिंग और श्री हनुमान जी द्वारा स्थापित एक शिवलिंग सहित कुल १०८ ऐतिहासिक शिवलिंग हैं..ये शिवलिंग अतिप्राचीन हैं और भगवान राम के कार्यकाल के हैं..!
मान्यता है कि इन शिवलिंगों की स्थापना भगवान राम द्वारा दैत्यराज रावण के वध से दोषमुक्त होने के लिए किया गया था.
क्योंकि रावण एक ब्राह्मण था इसलिए उसके वध से ब्रम्हहत्या का दोष लग सकता था.
फिर भगवान राम और सीता मैय्या सब अयोध्या आ गये और रामराज्य की शुरुवात हुई..
उसी दिन से दिवाली का त्योहार भी बडी धूमधाम से लोग मनाने लगे.
क्यु की उन सभी के चहिते राजा भगवान राम के आगमन अयोध्या नगरी में हुआ था..!!
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा